छत्तीसगढ़ में शराब कारोबारी के अलग -अलग ठिकानों पर आयकर टीम की दबिश

0

रायपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। आयकर की टीम ने शराब कारोबारी के अलग -अलग ठिकानों पर दबिश दी है। आईटी टीम ने रायपुर, दुर्ग के तकरीबन दस से अधिक ठिकानों में तड़के सुबह दबिश दी। राजधानी में शराब की डिस्लेरी चलाने वाले कारोबारी नवनीत गुप्ता के ठिकानों पर आयकर की टीम पहुंची है। रायपुर में नवनीत के शंकर नगर स्थित एग्जॉटिका अपार्टमेंट में दस्तावेज़ खंगालने टीम जुटी है।

वहीं कुम्हारी स्थित प्लांट में भी आयकर  की एक टीम कारोबारी के खाते बही की जाँच कर रही है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी की इस कार्यवाही में दिल्ली, नागपुर, इंदौर और रायपुर की टीमें शामिल है। तक़रीबन 40 से 50 अफसरों की जंबो टीम इस दबिश में कारोबारी के अलग अलग ठिकानों में जाँच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के खिलाफ बड़ी टैक्स चोरी के पुख़्ता इनपुट के बाद आईटी ने अपने पुरे दलबल के साथ दबिश दी है। वही ये कार्यवाही भी आने वाले एक दो दिनों तक चलने की बात कहीं जा रही है।

इधर शहर के अंदर आयकर की इस कार्रवाई से  कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आईटी की टीम ने इस तरह की बड़ी कार्यवाही तक़रीबन साल भर पहले की थी। जिसके बाद सालभर कोविड-19 की वज़ह से छापे, सर्वे और उनके खिलाफ फ़ाइल हुए केस सब पेंडिंग थे। जिसमें अब एक बार फिर आईटी की टीम एक्टिव मोड़ पर आकर काम कर रही। 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *