कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भी चार्वी सराफ का दिल्ली में नहीं हो पा रहा टेस्ट
एक्ट्रेस चार्वी सराफ ने कोरोना वायरस को लेकर अपना दर्द बयां किया है। चार्वी सराफ सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस समय वह दिल्ली में काफी परेशानी से गुजर रही हैं। चार्वी ने खुलासा किया कि उन्हें कोविड-19 के लक्षण हैं, लेकिन उनका टेस्ट करने के लिए भी कोई लैब तैयार नहीं है। चार्वी सराफ ने अपने अनुभव से जुड़ा एक खुला पत्र लिखा है। उन्होंने अपने नोट में बताया कि कैसे अपना टेस्ट करवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद अस्पताल और डॉक्टर्स को बुलाना पड़ा, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं। क्योंकि कोई भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है। चार्वी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मेरे दिमाग में पहले ये चल रहा था कि किसी तरह से मेरा कोविड टेस्ट हो जाए, लेकिन मैं ये नहीं जानती थी कि दिल्ली में कोरोना की जांच कराना अपने आप में एक बड़ा काम है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि कोई आकर मेरे टेस्ट कर दे और मैं अब इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं अस्पताल जाकर अपना टेस्ट करवा पाऊं। उन्होंने बताया कि उन्हें तेज बुखार, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द और सिर में दर्द है। ये सभी कोरोना के लक्षण हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में जाने के बाद भी उन्हें टेस्टिंग किट नहीं मिल पाई है।
चार्वी सराफ पत्र में लिखती हैं मुझे कोविड-19 के लक्षण हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्ट करना भी कितना मुश्किल है? जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है, मैं दिल्ली में हूं, मेरा घर है। हम होमबाउंड हैं। हम केवल आवश्यक चीजें खरीदने के लिए ही बाहर निकलते थे। सब कुछ काफी ठीक लग रहा था और स्वस्थ था। वह आगे अपने लक्षणों को बताते हुए कहती है कि पिछले हफ्ते से मुझे बेचैनी होने लगी, जल्द ही मुझे तेज बुखार होने लगा, शरीर में बहुत अधिक दर्द, सांस फूलना, गले में दर्द, सिरदर्द आदि रहने लगा। मैं उस डर से घबराने लगी कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं। इसके अलावा मैं अपने परिवार के लिए भी डर गई थी। मैं नहीं चाहती थी कि उन्हें कुछ भी हो, इसलिए मैंने खुद को क्वारनटाइन करने का फैसला किया। चार्वी ने यह भी लिखा है कि वह खुद का टेस्ट करवाने के लिए बहुत कोशिश करती रही, लेकिन सब व्यर्थ रहा। मैंने यहां तक कि कोविड-19 हेल्पलाइन से भी संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह तक पहले से ही बुक हैं। इस समय तक मैं हताश हो चुकी थी। वह भी केवल एक टेस्ट के लिए।
चार्वी सराफ ने दिल्ली सरकार के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले कुछ अफवाहें थी कि सरकार के पास काफी टेस्ट किट्स हैं, लेकिन मुझे ये मानना पड़ेगा कि ये सब झूठ है। अगर एक व्यक्ति को कोरोना टेस्ट कराने में इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है तो मुझे पता नहीं दिल्ली सरकार यहां के लोगों की कैसे मदद करेगी। भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है। इस वायरस का अभी तक कोई टीका विकसित नहीं किया जा सका है।