जाने क्यों नहीं देखा मेघना गुलजार की मां और दिग्गज अभिनेत्री राखी ने ‘छपाक’ का प्रीमियर
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की सराहना मिली है। दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म एसिड हमलों के मुद्दे पर प्रकाश डालती है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित ‘छपाक’ एसिड हमले की एक पीड़िता के जीवन पर आधारित है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई है, जिसका नाम मालती है। फिल्म में उनका किरदार एसिड अटैक सर्वाइवर और मोटिवेशनल स्पीकर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है। मेघना गुलजार ने पहले भी फिल्म ‘तलवार’ और ‘राजी’ असली जिंदगी से जुड़ी घटनाओं को लेकर बनाई गई थी। फिल्म के निर्देशक मेघना गुलजार की मां दिग्गज अभिनेत्री राखी को ‘छपाक’ की सफलता पर गर्व महसूस कर रही हैं। लेकिन राखी ने फिल्म का प्रीमियर नहीं देखा है, जो मेघना गुलजार के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे भी कारण है। दिग्गज अभिनेत्री का कहना है कि वह रिलीज डेट पर जनता के साथ फिल्म देखना चाहती थी। क्योंकि वह मानती है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया सबसे ईमानदार होती है।