पंजाब में अकालियों की एंट्री से पहले चंडीगढ़ की सभी सीमाएं सील
चंडीगढ़, 01 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब के विभिन्न स्थानों से मोर्चे के लिए निकले अकालियों को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। अकाली दल के कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ पहुंचकर राज्यपाल के निवास के समक्ष एकत्र होना है। चंडीगढ़ के क्षेत्र में धारा 144 लागू है, इसलिए पुलिस ने पंजाब से दाखिल होने वाले सभी रास्तों पर जबरदस्त नाकाबंदी कर रखी है। पंजाब के जिला मोहाली के मुल्लांपुर और जीरकपुर क्षेत्र के साथ चंडीगढ़ क्षेत्र में पुलिस का सख्त पहरा है।
चंडीगढ़ पुलिस ने सभी सीमाओं पर वज्र वाहन तथा वाटर कैनन तैनात कर दिया है। अकालियों की धरपकड़ करने के लिए काफी संख्या में बसों को तैयार रखा गे है। अकालियों के दोपहर बाद चंडीगढ़ के आसपास पहुंचने की संभावना है। पंजाब वाले क्षेत्र में भी पंजाब पुलिस की सख्त निगरानी है और कहीं-कहीं नाकेबंदी है।हालांकि पंजाब में धारा 144 और कोरोना के नियम भी लागू है परंतु इन दिनों चल रहे धरनों के मद्देनजर सरकार ने कोरोना और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की हिदायतें दी हुई हैं। अकालियों के तीन मार्च विभिन्न नेताओं की अध्यक्षता में पंजाब के विभिन्न स्थानों से चंडीगढ़ में दाखिल होने का दावा कर रहे हैं। अकालियों का यह मार्च तीन केंद्रीय कृषि अधिनियम के खिलाफ किया जा रहा है।