आईसीसी ने अफगानिस्तान में क्रिकेट की स्थिति की समीक्षा के लिए की चार सदस्यीय कार्यदल की नियुक्ति
दुबई, 17 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान में क्रिकेट की स्थिति की समीक्षा के लिए एक कार्यदल नियुक्त किया है।
दल में इमरान ख्वाजा (अध्यक्ष), रॉस मैकुलम, लॉसन नायडू और रमीज राजा शामिल हैं,जो आने वाले महीनों में बोर्ड को वापस रिपोर्ट करेंगे।
आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “आईसीसी बोर्ड आगे बढ़ने के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों को विकसित करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट का समर्थन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि ऐसा होने का सबसे प्रभावी तरीका हमारे सदस्य का नई सरकार के साथ अपने संबंधों के माध्यम से इसे हासिल करने के प्रयास का समर्थन करना होगा। ”
इसके अलावा आईसीसी ने दो साल की अवधि में नौ टीमों की लीग के अपने मौजूदा स्वरूप में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को जारी रखने की भी मंजूरी दी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का खिताब जीता था।