छत्तीसगढ: 9 जिलों के बच्चों के मानसिक अवसाद को दूर करेगा यूनिसेफ

0

रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। कोरोना की वजह से बच्चों और किशोरों की मानसिक स्थिति पर पड़े नकारात्मक असर और उसके दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।
यूनिसेफ की चाइल्ड प्रोटेक्शन कंसलटेंट प्रियंका सेठी के अनुसार कोरोना की वजह से हुई खराब आर्थिक स्थिति और वातावरण का बच्चों एवं किशोरों के मस्तिष्क पर असर हुआ है। इसके मद्देनजर यूनिसेफ ने एक कार्यक्रम तैयार किया है। इसके तहत साठ पैरा लीगल कार्यकर्ता संबंधित जिलों में जाकर बच्चों और किशोरों की मन: स्थिति का आकलन कर जरूरत पड़ने पर मनोपचार भी देंगे।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग एवं जांजगीर संभाग के सभी जिले शामिल किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से सभी स्कूल कॉलेज बंद है और बच्चे तथा किशोर घरों में कैद होकर रह गए हैं। उनका ज्यादातर समय मोबाइल व टीवी में ही गुजर रहा है। खासकर गांव में आर्थिक स्थिति खराब होने से उनकी मन: स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी मानसिक समस्याओं का समाधान करने और मजबूत बनाने यूनिसेफ के लगभग 60 पैरा लीगल कार्यकर्ताओं को 24 एवं 27 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये कार्यकर्ता संबंधित जिलों में जाकर में किशोरों एवं बच्चों की मन: स्थिति का आकलन कर संबंधित परामर्श भी देंगे। इस कार्यक्रम में राज्य का विधिक सेवा प्राधिकरण एवं दिल्ली का मानस फाउंडेशन सहयोग कर रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *