छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,092 पहुंची, 269 मौतें

0

कोरोना संक्रमित 16,303 मरीज हुए ठीक, 13,520 एक्टिव मामले, सात की मौत



रायपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से एक बार एक हजार से ज्यादा मिली है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1346 नए संक्रमित मिले हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 30,092 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 16,303 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 269 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में रायपुर से सर्वाधिक 669, बिलासपुर से 102, दुर्ग से 74, राजनांदगांव से 82, सरगुजा से 58, सूरजपुर से 49, जांजगीर से 42, रायगढ़ से 44, बलौदा बाजार से 35, महासमुंद से 31, कबीरधाम से 27, बेमेतरा से 19, बालोद एवं गरियाबंद से 15-15, धमतरी एवं  जशपुर से 13-13, बस्तर से 12, नारायणपुर से 11 ,बलरामपुर व मुंगेली से 4-4, दंतेवाड़ा एवं कोरिया से 3-3, बीजापुर से दो तथा कांकेर-कोंडागांव जिलों से एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिन सात लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनमें रायपुर से 3 पुरुष एवं 2 महिला, बिलासपुर का एक पुरुष तथा दुर्ग भिलाई का एक 50 वर्षीय पुरुष शामिल है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए हैं जिसकी वजह से सीएम 4 दिन गृह एकांतवास में है। यह जानकारी उन्होंने खुद दी है।
अब तक प्रदेश में 450 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में मात्र 1463 डॉक्टर ही हैं। जबकि निर्धारित मापदंडों के अनुसार यहां 25,600 डॉक्टर होने चाहिए। यहां 1863 डॉक्टर के लिए ही सेटअप है। प्रदेश के कई चिकित्सक, स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी अपनी पहुंच का फायदा उठाकर प्रतिनियुक्ति में विभिन्न विभागों में चले गए हैं, जिसका प्रभाव कोरोना की लड़ाई पर पड़ रहा है। वहीं भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया है कि निजी अस्पतालों एवं लैब में कोरोना को लेकर घोर लापरवाही और मनमर्जी बढ़ती जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *