छत्तीसगढ़ : कोरोना से अबतक 245 मौतें, 25,988 हुए संक्रमित
रायपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता दिखाई पड़ रहा है। सभी जिलों से कोरोना संक्रमित मरीजों की खबरें हैं। बीते देररात तक राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 1438 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 25,988 पहुंच गई है। अभी तक इससे 245 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,607 संक्रमित रोगी ठीक हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के रायपुर जिला से 493, दुर्ग से 261, रायगढ़ से 79, बस्तर से 67, बिलासपुर से 55, राजनांदगांव से 53, सरगुजा से 50, चांपा- जांजगीर, बलोदा बाजार एवं बेमेतरा जिले से 38-38 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी तरह कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 29, महासमुंद से 26, सूरजपुर व बीजापुर से 22-22, कोरबा एवं कोरिया से 19-19, मुंगेली से 16, कबीरधाम से 15, धमतरी से 14, बलरामपुर एवं बालोद से 6-6, जशपुर एवं नारायणपुर से पांच-पांच, कोंडागांव एवं पेंड्रा-गौरेला से 3-3 तथा गरियाबंद जिले से दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, उनके परिवार के सदस्य तथा महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। गुरुवार देर रात 462 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से गुरुवार को देर रात तक खरसिया निवासी 35 वर्षीय एक चिकित्सक, रायपुर निवासी तीन पुरुष एवं 7 महिलाओं, बरगढ़ निवासी एक पुरुष, बिलासपुर निवासी महिला, महासमुंद निवासी पुरुष की मौत हुई है। इनमें से अधिकांश और भी बीमारियों से पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी निजी लैब और अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना लक्षण वाले मरीजों तथा संक्रमितों की जानकारी राज्य सर्विलेंस इकाई तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अनिवार्य रूप से दें।