छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 7613
रायपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। अब जबकि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने वाली है, कोरोना का संक्रमण तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से चार और मौत हो गई है, वहीं 431 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7613 हो गई है, जिसमें से 4944 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं और 2626 सक्रिय हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से चार और मौतें हुई हैं। इसमें नयापारा रायपुर की 40 वर्षीय महिला, बलोदा बाजार बिलाईगढ़ की 38 वर्ष की महिला, जिला सूरजपुर का 20 वर्षीय युवक एवं दुर्ग का 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
पिछले 24 घंटों में रायपुर से सर्वाधिक 199, दुर्ग से 84, बिलासपुर से 22, बस्तर से 21, बलौदा बाजार एवं राजनांदगांव से 19-19, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से 11-11, सुकमा जिले से 9, रायगढ़ से 7, कांकेर और जांजगीर 6-6, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम और बालोद से 3,3, सूरजपुर से दो तथा महासमुंद , सरगुजा, कोरिया ,धमतरी और कोरबा से एक 1 नए मरीज मिले है।
सिंधियों के पवित्र तीर्थ शदाणी दरबार में संत सहित 55 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। स्वास्थ विभाग के मुख्य प्रवक्ता सहित, 2 स्वास्थ्य कर्मी, एम्स के दो गार्ड, निजी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, एक प्लाटून कमांडर, दोएस आईबी का स्टॉफ संक्रमितों में शामिल है। अब तक 250 से अधिक मेडिकल स्टाफ तथा कोरोना से लड़ रहे 430 फ्रंटलाइन वारियर्स भी संक्रमित हो चुके हैं। अब तक हुई 43 मौतों में 10 साल से लेकर 80 वर्ष तक के लोग शामिल हैं। पिछले 5 दिनों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 721 मरीज मिले हैं। जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या मात्र 183 है। वही रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने 3 दिनों तक सैंपल लेने से इनकार कर दिया है। कोरोना टेस्टिंग लैबोरेट्री के प्रमुख एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ अरविंद नेरल के अनुसार हम अभी बारह तीन सौ लोगों की जांच कर पा रहे हैं। पिछले 3 दिनों से 18 सौ से अधिक सैंपल आए हैं। लोड काफी बढ़ गया है। वही रायपुर जिला के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि शदाणी दरबार के अंदर अभी और भी संक्रमित हैं। लेकिन वह बाहर नहीं निकल रहे। उन्होंने बताया कि 7 दिनों के भीतर हॉटस्पॉट में रह रहे सभी लोगों के सैंपल की जांच करना तय किया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।