छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1136 नए केस

0

प्रदेश में कोरोना से अब तक 206 मौत



रायपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर दिख रहा है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों में 1136 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और नौ लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22054 हो गई है, जिसमें से 8424 सक्रिय रोगी हैं। 13,424 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि इससे 206 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटों में रायपुर जिला से 298, दुर्ग से 139, रायगढ़ से 131, बीजापुर से 85, राजनांदगांव से60, बस्तर से 37, जांजगीर से 36, सुकमा से 28, कोंडागांव से 24 ,बिलासपुर से 34, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 18, बालोद से 16 ,धमतरी से 15 ,नारायणपुर व सरगुजा से 11-11, बलौदा बाजार से 12, कांकेर से 34 ,कोरबा एवं कबीरधाम से 9-9, गरियाबंद से 8 ,दंतेवाड़ा से 4, जशपुर से 6, बलरामपुर से 3, बेमेतरा से 5, कोरिया से दो, एवं गौरेला से एक मरीज मिले हैं।
कोरोना से सोमवार को देर रात तक हुई 9मौतों में रायपुर के 7 मरीज हैं। इनमें छह पुरुष एवं तीन महिला शामिल है। अब तक सबसे ज्यादा मौत रायपुर जिले में 109, दुर्ग में 27, बिलासपुर में 9, राजनांदगांव जिले में 8 एवं रायगढ़ जिले में 8 मौत हो चुकी है।
रायपुर जिले की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा है राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, इसका कारण ज्यादा सैंपल की जांच करना है। कई जगह जांच के लिए केंद्र खोले गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने सोमवार को कोविड-19 के ज्यादा मरीजों वाले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व बिलासपुर जिले में इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम की शुरुआत की है। इसके माध्यम से गृह एकांतवास एवं अस्पतालों से डिस्चार्ज हो रहे लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके द्वारा गृह एकांतवास में रहे हैं लोगों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *