छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना से 5 मौतें, 371 नए संक्रमित
रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। पिछले 24 घंटे प्रदेश के लिए कोरोना का देखते हुए बहुत नाजुक रहे। 371 नए रोगियों की पहचान हुई और 5 लोग की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 6370 पर पहुंच गई है, जिसमें 4387 लोग ठीक हो चुके हैं और 34 मौतें हो चुकी है। अभी सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 1949 है।
पिछले 24 घंटों में रायपुर के 67 वर्ष के पुरुष जोकि डायबिटीज से भी पीड़ित थे और कोरोना पॉजिटिव थे, की मौत एम्स में हुई। रायपुर की एक 52 वर्षीय महिला, 61 वर्षीय पुरुष तथा टिकरापारा निवासी की भी मौत कोरोना पॉजिटिव होने से हुई। यह सभी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। भिलाई के सुरक्षा बल के एक 30 वर्षीय जवान की भी मौत हुई है। वह भी कोरोना पॉजिटिव थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में रायपुर से सर्वाधिक 205, कबीरधाम जिले से 34, राजनांदगांव से 23, कांकेर से 2-2, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10 , सरगुजा से 9, बिलासपुर से 8, दुर्ग से 9, नारायणपुर एवं गरियाबंद से 4-4, कोरिया , महासमुंद एवं कोरबा से तीन-तीन, जशपुर से दो तथा बालोद ,धमतरी, बलौदाबाजार, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से एक-एक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इनमें मौदहापारा थाना के 5 स्टाफ, रायपुर शदाणी दरबार से 15, आईटीबीपी के 5 जवान, डीके अस्पताल के 2 मरीज, 5 स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी, सेल टैक्स अधिकारी सहित आमजन भी शामिल है। कबीरधाम जिले के दो नाई के संपर्क में आने से 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एच आर सी के कार्यकारी निदेशक समेत 7 कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। एम्स के निदेशक डॉ नितिन एम नागरकर के अनुसार पिछले 4 माह में 82 हजार से अधिक कोविड-19 के टेस्ट किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में अभी तक सबसे ज्यादा रायपुर जिला से 1607 संक्रमित पाए गए हैं। यहां 14 लोगों की मौत हुई है और 878 अभी सक्रिय मरीज है।