छत्तीसगढ़ में 477 नए कोरोना संक्रमित बढ़े

0

रायपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 477 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वही इससे तीन लोगों की मौत भी हो गई है। प्रदेश में अब तक 12,625 संक्रमित मरीज मर चुके हैं और 9017 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 99 पहुंच गई है। स्वस्थ होने की दर 71.4 प्रतिशत है।
बीती देर रात तक रायपुर में 219, रायगढ़ में 61, दुर्ग में 41, महासमुंद में 20, राजनांदगांव में 20, जांजगीर-चांपा में 18, सरगुजा में 12, नारायणपुर में 11, जशपुर में 9, बीजापुर में 8, बेमेतरा एवं बिलासपुर में 7-7, कोंडा गांव में 6, दंतेवाड़ा में पांच, कांकेर एवं बलौदा बाजार में भी पांच-पांच, सुकमा, बीजापुर एवं बस्तर में 4-4, गरियाबंद में तीन, बालोद, कोरिया एवं धमतरी में दो-दो तथा बलरामपुर जिले में कोरोना का एक नया संक्रमित मरीज मिला है। इन सभी के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
सोमवार की देर रात तक 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिनमें बिलासपुर निवासी 38 वर्षीय महिला, भिलाई निवासी 57 वर्षीय पुरुष एवं मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा 58 वर्ष का पुरुष शामिल है। राजधानी रायपुर में कोरोना को लेकर स्थितियां तेजी से बिगड़ रही है। यहां पर 2 माह में 24 मौतें हो चुकी हैं। अकेले अगस्त माह में ही 9 दिनों में 21 लोगों की जान गई है।
रायपुर जिला की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल का कहना है कि लोग लक्षण  दिखने के बावजूद जांच कराने से बच रहे हैं। जब संक्रमण बढ़ जा रहा है तो लोग अस्पताल आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *