छत्तीसगढ़ में कोरोना से 21 मौतें, 198 नए संक्रमित मिले
रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में 198 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं और इसकी चपेट में वीआईपी सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, अस्पताल का रसोइया, एक कांग्रेसी नेता एवं पैरामिलिट्री फोर्स के 14 जवान आ गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 4754 हो गई है। 1282 एक्टिव है, 3451 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में रायपुर से सर्वाधिक 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर से 12, बेमेतरा से 9, जशपुर से 5, कोरबा से चार, रायगढ़ और बलौदा बाजार से तीन तथा बलरामपुर से एक तथा बलरामपुर से एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। अब तक 2.26 लॉख संदिग्धों की जांच हो चुकी है।
रायपुर में जोखिम क्षेत्रों की संख्या 57 से बढ़कर 138 हो चुकी है। एम्स में अब लगभग 1400 लोगों के सैंपल की जांच रोजाना हो रही है। प्रदेश में अब तक 44 सौ से ज्यादा संक्रमित लोगों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से पांच से 7 प्रतिशत ऐसे हैं जिनके संक्रमित होने का कारण नहीं पता चला है। कई ऐसे संक्रमित है जो घर बैठे-बैठे ही इसकी चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर सुभाष पांडे का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके संक्रमण का कारण समझ में नहीं आ रहा। ऐसी स्थिति में संक्रमण रोकने और कारणों को समझने के लिए डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है।