छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटा, 19 मौतों के साथ 1044 एक्टिव मरीज

0

रायपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना रोगियों की रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से घटकर 75 हो गई है। स्पष्ट है कि कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर स्थितियां धीरे-धीरे खराब हो रही हैं। अभी प्रदेश में कुल 4265 कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 1044 एक्टिव है। अभी तक 19 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 3202 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 184 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें अकेले राजधानी रायपुर से ही मिले 87 नए कोरोना रोगी शामिल है।
स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रायपुर में 87, राजनांदगांव में 26, दुर्ग में 25, मुंगेली में 9, गरियाबंद में 8, धमतरी में सात, बेमेतरा में चार, कबीरधाम में चार, बिलासपुर में 3, बलौदा बाजार में दो, बालोद में एक, महासमुंद , रायगढ़, जांजगीर चांपा, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर तथा गौरेला पेंड्रा में 1-1 नए मरीज मिले। दुर्ग जिले में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट समेत आठ स्टाफ संक्रमित पाए गए।
डीके अस्पताल के उप अधीक्षक हेमंत शर्मा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त लोगों की हिस्ट्री खंगाल रही है। आ
एमए छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा का मानना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सख्त निगरानी की जरूरत है। अनलॉक डॉन 2 में प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए नमूने देने वाले लोगों के हाथों में गृह एकांतवास की मुहर लगाने पर विचार हो रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *