छत्तीसगढ़ : कोरोना का भयायह आंकड़ा, 1 दिन में 15 मौत, 1287 नए मरीज

0

राज्यपाल के सचिव और भाजपा नेता नंदकुमार साय  संक्रमित



 

रायपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। सरकार और जनता की सामूहिक लापरवाही का दुष्परिणाम अब सामनेे दिख रहा है। बीते 24 घंटों मेंं कोरोना के 1287 रिकॉर्ड संक्रमित मरीज मिलेे हैं और 15 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में यह अब तक का  सबसेेेे बड़ा आंकड़ा है। राज्य मेें अब तक कोरोना से 221 मौतें हो चुकी हैं । 23 हजार 341 संक्रमित मरीज मिल चुकेे हैं और 9388 एक्टिव है। अब तक 13732 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नंद कुमार साय, उनकी पत्नी और नाती तथा उनका एक पीएसओ, श्रम मंत्री शिव डहरिया का एक निज सहायक तथा मछली पालन विभाग का एक उच्च अधिकारी भी संक्रमित पाया गया है। बिलासपुर भाजपा के विधायक अटल श्रीवास्तव  भी संक्रमित मिले हैं।
देर रात तक कोरोना से हुई मौतों में 9 पुरुष और 6 महिला शामिल है। इनमें 30 वर्षीय पुरुष से लेकर पचासी वर्षीय महिला भी है। संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक रायपुर से 455, रायगढ़ से 120, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70 ,बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25 ,सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 36 ,धमतरी से 26, महासमुंद से 38, नारायणपुर से 16, कोंडागांव से 13 ,कबीरधाम से 11, कोरबा से 10, गरियाबंद से 7,जांजगीर से 5, बालोद से 4,जशपुर से दो तथा बेमेतरा, मुंगेली, पेंड्रा- गौरेला ,कोरिया और बलरामपुर जिले से एक मरीज शामिल है।
आज से राजधानी रायपुर में पल्स ऑक्सीमीटर से जांच शुरू हो गई है। एम्स में अपने अध्ययन में ऑक्सीजन स्तर पर ध्यान देने की सिफारिश की थी। उन्होंने पाया था की ऑक्सीजन की कमी से सामान्य दिखने वाला मरीज भी अचानक गंभीर हो जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी एक्टिव सर्विलांस टीम को दी गई है। इस टीम से बदतमीजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। रायपुर कलेक्टर ने जानकारी दी है नगर निगम को 400  पल्स ऑक्सीमीटर दिए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *