छत्तीसगढ़ में कोरोना के 133 नए मरीज, 29 मौतें
रायपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 133 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और रायपुर में एक 72 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। इस तरह से प्रदेश में अब तक कुल 5731 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1588 एक्टिव हैं। अब तक 4114 कोरोना रोगी ठीक हो चुके हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिला से 62, कोंडागांव से 23, बिलासपुर से 14, कोरिया से 5, कांकेर से 4, दंतेवाड़ा से तीन, जांजगीर चांपा से 3, गौरेला- पेंड्रा -मरवाही से 5 बीजापुर, दुर्ग-भिलाई और बलरामपुर से दो- दो, सरगुजा सुकमा और बस्तर जिले से 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सब को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
राजधानी रायपुर में बेंद्री स्थित शराब दुकान के 5 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कपड़ा मार्केट पंडरी स्थित एक दुकान में तीन और मरीज मिले हैं। यहां से अब तक अट्ठारह कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजधानी के सर्वाधिक प्रभावित वीर गांव में लगभग हर एक व्यक्ति का टेस्ट किया जा रहा है। साइंस कॉलेज में सैंपल कलेक्शन केंद्र खोला गया है। न्यू राजेंद्र नगर में 200 लोगों की अब तक जांच हो चुकी है। यहां से कोरोना संदिग्ध मिला है, जो कि निगम का सफाई कर्मचारी है। अंबेडकर अस्पताल के ओंको सर्जरी विभाग का वार्ड व ऑपरेशन थिएटर एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील कर दिया गया है। यहां के सभी कर्मचारियों को एकांतवास पर भेज दिया गया है।
वही एम्स के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर नितिन एम नागरकर के अनुसार अभी यहां कोविड-19 वार्ड में 204 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। इनमें साथ गर्भवती महिलाएं एवं 27 बच्चे शामिल हैं। यहां से अब तक 800 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। रायपुर जिले की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल के अनुसार कालीबाड़ी स्थित शासकीय अस्पताल में टू नाट से नमूने की जांच के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।