छत्तीसगढ़ : कोरोना से अब तक 478 नए मरीज मिले

0

रायपुर,14 अगस्त (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। पहले जहां 200 से ढाई सौ संक्रमित प्रतिदिन मिलते थे, अब यह आंकड़ा 400 से अधिक हो गया है। अब प्रतिदिन कोरोना से मौतों की भी खबर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 117 मौतें हो चुकी हैं। गुरुवार देर रात तक राजधानी रायपुर में 7 मरीजों की मौत इससे हुई है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,030 हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 4255 है। गुरुवार देर रात तक मिली खबरों के अनुसार बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा एसपी की डॉक्टर पत्नी और बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला बेमेतरा के ग्राम पतोरा के एक परिवार की पांच महिलाएं एवं पांच पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर रायगढ़ नगर निगम, सरिया एवं नगर पंचायत धर्मजयगढ़ में 17 तारीख से 23 अगस्त तक लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में रायपुर जिले से 195, राजनांदगांव से 54, दुर्ग से 43, रायगढ़ से 29, बिलासपुर से 26, सुकमा से 23, बलौदा बाजार से 18, बस्तर एवं नारायणपुर से 15-15, सरगुजा से 12, कोरिया से 7, कांकेर से 6, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव और सूरजपुर से पांच-पांच, दंतेवाड़ा से 4, जशपुर से दो, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, जांजगीर, बलरामपुर, बीजापुर एवं कबीरधाम से 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 70.2 फ़ीसदी है।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि प्रदेश में अगस्त माह की समाप्ति तक कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 20-21 हजार तक पहुंच सकता है। वही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का कहना है कि अभी प्रदेश में कोरोना को लेकर पीक की स्थिति नहीं है। केंद्र का अनुमान अगस्त तक 63 हजार मरीज तक मिलने का था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *