छत्तीसगढ़ : 8856 कोरोना संक्रमित, 51 मौत, 2884 सक्रिय मरीज
रायपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में पिछले 10 दिनों से नगरीय क्षेत्रों में कठोरता से जारी लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव सामने आया है। पिछले एक सप्ताह से तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी देखने को मिली है। गुजरे 24 घंटों में जहां 256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 285 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 8856 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 5921 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी राज्य में 2884 मरीज सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में रायपुर जिले से 104, राजनांदगांव और जांजगीर से 21- 21, कबीरधाम से 17, दुर्ग से 15, कोरिया से 13, बिलासपुर से 12, कोंडागांव से 9, सरगुजा से 8, सूरजपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलौदा बाजार से 4, कांकेर एवं नारायणपुर से 3 -3, मुंगेली, कोरबा, महासमुंद, जशपुर, बस्तर एवं दंतेवाड़ा से 2-2, बेमेतरा, गरियाबंद और बलरामपुर से 1-1 एक नए मरीज मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में 3 डॉक्टर, 2 नर्स और सीएएफ के 30 जवान संक्रमित होने से सरकार और शासन चिंतित है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ,उनकी पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी जो नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उसमें 85 प्रतिशत शहरी इलाकों से हैं। रिकवरी रेट भी 78.5 प्रतिशत से घटकर 65.5 हो गई है।
रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम नागरकर का कहना है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक बढ़नी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से रिकवरी रेट कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं प्रवक्ता डॉक्टर सुभाष पांडे का कहना है कि अभी 6 हजार तक टेस्ट रोजाना हो रहे हैं ,अगस्त से यह संख्या बढ़कर 10 हजार हो जाएगी।