छत्तीसगढ़ : कोरोना विस्फोट, 567 नये संक्रमित, 5 और मौत
रायपुर,13 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 567 नए मरीज मिले हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में सर्वाधिक 182 मरीज मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 552 हो गई है। 9508 मरीज डिस्चार्ज के जा चुके हैं, जबकि 3935 अभी भी कोरोना संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर जिले में 182, राजनांदगांव में 131, रायगढ़ में 42, दुर्ग में 31, बस्तर में 26, बेमेतरा में 23, सुकमा में 19, बिलासपुर में 17, नारायणपुर में 14, जशपुर में 13, कोरबा जिले में 11, बलौदा बाजार एवं सूरजपुर में 10-10, जांजगीर में नौ, महासमुंद में 7 बालोद में पांच कांकेर में पांच धमतरी में तीन, बीजापुर और गरियाबंद में दो-दो,तथा मुंगेली एवं सरगुजा जिले में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनमें उरला के 51 वर्षीय पुरुष, रायपुर की 65 वर्ष की महिला, रायपुर के त्रिमूर्ति नगर के 45 वर्ष की महिला, भिलाई 3 का 50 वर्षीय पुरुष तथा भिलाई का ही 59 वर्षीय पुरुष शामिल है। इनमें से दो पुरुष डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के मरीज थे।
रायपुर एम्स से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 6 माह में यहां से कोविड-19 के 1472 रोगी ठीक हो चुके हैं। इनमें से 163 रोगियों की उम्र 60 या उससे अधिक थी। एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर नितिन एम नागरकर ने बताया कि वी आर डी लैब में 94 हजार 370 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें 2997 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अभी रायपुर में 1676 एक्टिव कोरोना मरीज है जिन का इलाज किया जा रहा है। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार यहां अतिरिक्त 4000 बेड का बंदोबस्त है। रायपुर में 50 रोगियों की मौत हो चुकी है।
रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल का कहना है कि कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों पर भी हम नजर रखते हैं। किसी भी ऑपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराई जाती है।