छत्तीसगढ़ में कोरोना से 20वीं मौत, 114 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
रायपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है। पहले रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद सरकारी आंबेडकर अस्पताल में पहुंचे उक्त मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 114 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बिलासपुर जिले से 18, सुकमा से अट्ठारह, नारायणपुर से भी अट्ठारह, सरगुजा से 12, रायपुर से 9, बलरामपुर से आठ, राजनांदगांव से 7, कोंडागांव से 3, रायगढ़, कोरबा और कांकेर से दो- दो, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, जशपुर, सूरजपुर ,बस्तर और दुर्ग से एक-एक मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कुल 4370 संक्रमित मरीज हो गए हैं, जिसमें से 3275 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 1084 एक्टिव हैं। प्रदेश के 146 विकास खंडों में रेड जोन की संख्या 112 हो गई है। ऑरेंज जोन की संख्या 32 एवं ग्रीन जोन की संख्या मात्र दो विकासखंड है।
रायपुर की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैंडम जांच शुरू की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिकतम संख्या में सैंपल कलेक्शन सेंटर शीघ्र ही शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।