छत्तीसगढ़ : कोरोना विस्फोट-1052 नए संक्रमित, 8 की हुई मौत

0

रायपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1052 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 8 की मौत हुई है। इसमें से अकेले रायपुर जिले से 341 मरीज है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 172 मौतें हो चुकी है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,637 हो गई है और अभी तक 11,739 स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 6726 एक्टिव मरीज है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जिन आठ लोगों की मौत हुई है, उनमें पशु चिकित्सा विभाग के 41 वर्षीय सांख्यिकी अधिकारी सुशांत सिंह शामिल है। इसी विभाग के एक और अधिकारी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में रायपुर के तीन पुरुष, कोरबा निवासी 60 वर्षीय पुरुष, दुर्ग के 62 एवं 71 वर्षीय 2 पुरुष तथा रायगढ़ जिले के सारंगढ़ निवासी 77 वर्षीय पुरुष शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में रायपुर से 341, दुर्ग जिले से 228, राजनांदगांव से 57, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34, रायगढ़ से 36, जांजगीर-चांपा एवं कोरिया से 30- 30, कोरबा से 21, नारायणपुर एवं कांकेर से 20-20, जशपुर से 19, सूरजपुर से 17, बिलासपुर से 16, बालोद से 15, कोंडागांव  से 14, धमतरी एवं कबीरधाम से 13- 13, मुंगेली एवं गरियाबंद से आठ-आठ, बीजापुर से 8, महासमुंद एवं बस्तर से 6- 6 तथा बेमेतरा एवं बलरामपुर जिले से 4-4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पिछले 20 दिन में ही राज्य में 9074 मरीज मिले हैं। यहां हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते चले जा रहे हैं। यहां रिकवरी रेट घटकर 63.4 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर सुभाष पांडे का कहना है कि ज्यादा टेस्ट करने पर जोर दिया जा रहा है। इससे संक्रमण पर नियंत्रण संभव हो सकेगा। सर्दी, जुखाम एवं बुखार वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। जिन्हें बुखार नहीं है तो उनका आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *