छत्तीसगढ़: 24 घंटों में कोरोना के 336 नए मरीज, तीन मौतें, 309 हुए ठीक
रायपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। पिछले 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना ने फिर से 300 का आंकड़ा पार किया है। 336 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9192 हो गई है। 54 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 40 लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। अब तक 6230 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी प्रदेश में 2908 मरीज सक्रिय है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में रायपुर जिले से सर्वाधिक 104, राजनांदगांव से 31, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, दंतेवाड़ा से 18, गौरेल्ला पेंड्रा मरवाही से 15, महासमुंद से नौ, बिलासपुर से 7, कोरबा से 6, बलरामपुर से 4, बस्तर – बलोदा बाजार से 4, जांजगीर और कोरिया से दो-दो तथा बालोद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा ,गरियाबंद और कांकेर जिले से 1-1नये मरीज मिले हैं।
कोरोना का संक्रमण स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बंगले पर भी पहुंच गया है। यहां पर 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बंगले को सील कर दिया गया है। इसमें मंत्री का निज सहायक भी शामिल है। शुक्रवार कोरोना से रायपुर के 64 एवं 44 वर्षीय दो व्यक्तियों तथा गरियाबंद की 59 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने निर्देश जारी किये हैं। अभी तक सर्वाधिक 24 मौत रायपुर में हुई है।