छत्तीसगढ़ : राजधानी बनी कोरोना की हॉट स्पॉट, एक दिन में मिले 99 नए मरीज, दो की मौत

0

रायपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। पिछले 24 घंटों में राजधानी रायपुर में मिले 99 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों के साथ ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 घंटों में 184 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 4081 हो गई है। 3153 संक्रमित डिस्चार्ज किए जा चुके हैं तथा दुर्ग एवं बालोद से एक-एक एक मरीज की मौत के साथ ही प्रदेश में कुल 19 लोग की मौत हो चुकी है। 909 कोरोना संक्रमित सक्रिय रोगी है।
रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार रायपुर में 99, जांजगीर-चांपा में 17, दुर्ग में 15, राजनांदगांव में 10, कांकेर में नौ, बालोद से 8, सरगुजा में पांच, बिलासपुर में तीन, बस्तर मैं 3, नारायणपुर में दो, बलौदा बाजार एवं कोरिया में तीन-तीन, धमतरी में दो एवं बलरामपुर, गरियाबंद,  कबीरधाम एवं कबीरधाम से एक एक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अंबिकापुर में तो 2 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश सरकार से कुछ दिनों के लिए लॉक डाउन की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पिछले 12 दिनों में औसतन प्रतिदिन 101 मरीज मिल रहे हैं।
कोरोना कोर समिति के सदस्य डॉक्टर आरके पंडा के अनुसार लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। भीड़ में लोग पर्याप्त दूरी नहीं रख रहे। लोक सावधान नहीं है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में 60 से 70% नए मरीज पहले के संक्रमितों के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *