रेहड़ी-पटरी वालों पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलेगा 10 हजार रुपये का लोन
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों के लिए खास योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत इन्हें कामकाज में मदद के लिए 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सोमवार को इस योजना को मंजूरी दी गई, जिसे पीएम स्वनिधि योजना नाम दिया गया है।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी और नरेंद्र तोमर ने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को जानकारी दी। जावड़ेकर ने बताया कि कोरोना-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी चलाने वाले लोगों की आजीविका पर ज्यादा असर पड़ा है।
जावड़ेकर ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडर) को आसानी से लोन मिलेगा। सरकार रेहड़ी-पटरी वालों की मदद की खातिर इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की स्पेशल क्रेडिट फेसिलिटी देगी। इस स्कीम से 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा समय पर भुगतान करने वालों को 7 फीसदी ब्याज में छूट दी जाएगी। इस श्रेणी में अब सैलून और पान की दुकानें भी आएंगी। गौरतलब है कि इस योजना के बारे में पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज में ऐलान किया था।