केंद्र सरकार दिसम्बर में लॉन्च करेगी ईटीएफ

0

ईटीएफ का आकार करीबन 15,000-20,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसमें एक दर्जन से अधिक सरकारी कंपनियां शामिल हो सकती हैं।



नई दिल्ली/मुम्बई, 21 नवम्बर (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार दिसम्बर में देश का पहला फिक्स्ड इनकम एक्सचेंज ट्रेडेड फंड(ईटीएफ) लॉन्च करेगी। सूत्रों के अनुसार ईटीएफ का आकार करीबन 15,000-20,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसमें एक दर्जन से अधिक सरकारी कंपनियां शामिल हो सकती हैं।

सरकार द्वारा लाए जा रहे इस फंड में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) के केवल एएए-रेटेड के कागजात को ही शामिल किया जाएगा। यह निवेशकों के लिए सात प्रतिशत से अधिक के रिटर्न की पेशकश कर सकता है, जो कि ज्यादातर फिक्स्ड बैंक डिपॉजिट्स द्वारा दी जाने वाली 5.5 प्रतिशत से अधिक है।

सरकार के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसे लॉन्च करने से पहले कई रोड-शो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद इसे दिसम्बर तक लॉन्च किया जाएगा। इसमें बड़े केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) ईटीएफ साझीदार होंगे। भारत में कुछ सोने और इक्विटी कारोबार वाले ईटीएफ हैं। सूत्रों के मुताबिक डेट म्यूचुअल फंड के लिए लागू टैक्स नियम डेट ईटीएफ पर भी लागू होंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *