केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा

0

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी के इजाफे का निर्णय लिया है। इससे 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। इस इजाफे से सरकार पर 14,595 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारी हैं और 65 लाख पेंशनर हैं। इनके महंगाई भत्ते को सरकार ने चार फीसदी बढ़ाकर 17 से 21 प्रतिशत कर दिया है। यह वृद्धि 1 जनवरी 2020 से लागू होगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहले 7वां वेतन आयोग लायी थी जिससे लाखों कर्मचारियों के वेतन में बढ़ा इजाफा हुआ था। आज के फैसले से 1 करोड़ 13 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *