केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक होंगे मुख्य अतिथि डीयू के दीक्षांत समारोह में

0

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 27 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 97वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पीके जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने गुरुवार को बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर बीते दिनों डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने उनसे मुलाकात कर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया था।
डीयू प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते इस बार समारोह में कई बदलाव किए गए हैं। इस साल स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन के 59,920 रेगुलर छात्रों को और स्कूल ऑफ लर्निंग के 1,18,792 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कोविड के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने इस दीक्षांत समारोह के दौरान 156 पदक धारकों और 36 पुरस्कार पाने वाले छात्रों को मिलाकर लगभग 800 छात्रों को ही आमंत्रित किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने करीब 631 पीएचडी धारकों को भी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *