‘इंडिया कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस’ पैकेज को केंद्र की मंजूरी

0

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए गुरुवार को  ‘इंडिया कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस’ पैकेज को मंजूरी दे दी है। इस पैकेज में दिया जाने वाला पूरा फंड केंद्र सरकार का ही होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जून, 2020 तक प्रथम चरण के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इस पैकेज की तत्काल प्रतिक्रिया के तहत धन जारी कर रहा है।

केंद्र सरकार की यह परियोजना जनवरी 2020 से मार्च 2024 की अवधि के दौरान तीन चरणों में (20 जनवरी से 20 जून तक चरण 1, 2022 मार्च 2021 से चरण 2 और अप्रैल 2021 मार्च 2024 से चरण 3) में कार्यान्वित की जाएगी और केंद्र सरकार राज्यों को पैसा देगी। इसका उद्देश्य इमरजेंसी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय चिकित्सा और राज्य स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना, रोकथाम और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, उपभोग्य सामग्रियों और दवाओं की खरीद की तैयारी करना, प्रयोगशालाओं की स्थापना और जैव-सुरक्षा तैयारियों सहित निगरानी गतिविधियों को मजबूत करना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 2020 जनवरी से 2020 जून तक अस्पतालों, आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ आईसीयू, प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण, अतिरिक्त मानव संसाधनों को काम पर रखने और मानव को प्रोत्साहन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को समर्थन शामिल है। इसके तहत व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और 95 मास्क तथा वेंटिलेटर की खरीद। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों, सूचना शिक्षा और संचार जागरुकता सृजन गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए गतिशीलता और समर्थन सहित सर्वेक्षण और सामुदायिक निगरानी गतिविधियों तक कैसे पहुंचा जाए शामिल है। साथ ही अस्पतालों सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपयोगिताओं और एम्बुलेंस आदि की कीटाणुशोधन और इसके पहचान की प्रयोगशालाओं को मजबूत करना है।

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई। मृतकों का आंकड़ा 165 पार हो गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *