सूरज बनना चाहते हैं तो सूरज की तरह जलना भी होगा: सीडीएस विपिन रावत
गोरखपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में शुक्रवार को सन्देश दिया कि असफलता से हताश न हों। अपनी कमियों को दूर कर सफल बनें। अगर सूरज बनना चाहते हैं तो सूरज की तरह जलना भी होगा। टीम वर्क का हमेशा ध्यान रखे और ‘मैं’ नहीं ‘हम’ की भावना का विकास करें।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम अपनी पहचान को लौटाकर अपनी संस्कृति पर जोर दें और अपनी शिक्षण संस्थाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ कर रखें। आज हम अगर सफल मंच पर पहुंचे हैं तो इसका श्रेय शिक्षकों को जाता है। आज के समय में नॉलेज और एजुकेशन के बीच के अंतर को समझना होगा। जीवन में एक सही व्यक्ति को ही अपना आदर्श चुनें। हमारा देश एक नए भारत के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है। देश की उन्नति आप छात्रों की कार्य शैली पर निर्भर है।