अमेरिका : सीडीसी ने फिर से टीकाकृत लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया
वॉशिंगटन, 28 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण सीडीसी (यूएस सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) ने फिर से टीकाकृत लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
सीडीसी की निदेशक रॉशेल वालेंस्की ने पत्रकारों से बातचीत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामले और कई इलाकों में टीकाकरण की कम होती दर को देखते हुए मास्क पहनना फिर से अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात नहीं है कि हमें मास्क को फिर से अनिवार्य करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बड़े भारीपन के साथ उन्होंने यह घोषणा की है कि जो लोग टीकाकृत हैं, उन्हें मास्क लगाना होगा।
नए नियमों के अनुसार उन लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है, जो अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में हैं, क्योंकि वह कई लोगों के संपर्क में आते हैं। सीडीसी की ओर से यह भी कहा गया है कि टीकाकृत लोगों को यदि कोरोना के लक्षण हैं तो उन्हें टेस्ट कराने के साथ एकांतवास में चले जाना चाहिए।
वालेंस्की का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है और यह टीकाकृत लोगों को संक्रमित करने में भी सक्षम है। इस कारण अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ एंथोनी फाउसी ने कहा था कि 13 मई के बाद से स्थिति बदल गई है और डेल्टा वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई है। उन्होंने कहा था कि इस स्थिति को देखते हुए और अधिक सजग रहने की जरूरत है।