सीबीएसई 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित, 56.55 प्रतिशत छात्र सफल

0

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस साल 56.55 प्रतिशत छात्रों ने कंपार्टमेंट परीक्षा पास की है।

सीबीएसई ने जारी बयान में कहा है कि इस साल 10वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 1 लाख 57 हजार 866 छात्रों में से 1 लाख 49 हजार 726 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 82 हजार 903 छात्र पास हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने 10वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए देशभर के 12 हजार 418 स्कूलों में एक हजार 248 परीक्षा केंद्र बनाये थे। यह परीक्षा इस साल 22 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच आयोजित की गई थी। बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम महज 12 दिनों में घोषित कर दिया है। इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम तो रिकॉर्ड आठ दिनों में 9 अक्टूबर को घोषित किया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *