सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की तारीख घोषित

0

दसवीं की परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों को देनी होगी छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर साथ ले जाना होगा



नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं के लिए सोमवार को डेटशीट जारी कर दी। 10वीं की परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों को ही देनी होगी।
सीबीएसई ने सोमवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10वीं के कुल 6 विषयों (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12वीं कक्षा के 11 विषयों की (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12 विषयों (ऑल इंडिया) की परीक्षाओं सहित कुल 29 प्रमुख विषयों की तिथि घोषित कर दी। बोर्ड के अनुसार ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी।

कोरोना के मद्देनजर बोर्ड ने अभिभावकों को सख्त हिदायत दी है कि वे बच्चों के स्वास्थ्य जांच लें। परीक्षा के समय बच्चा बीमार नहीं होना चाहिए। बोर्ड ने कहा है कि वह परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करेगा। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हें सेनिटाइजर भी साथ लाना होगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से सीबीएसई की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने 18 मार्च को सरकार की सलाह पर 19 से 31 मार्च तक की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। कुल 29 विषयों की अब परीक्षा होगी। उसमें से 6 विषय की परीक्षा उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा सिर्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में होगी, क्योंकि वहां दंगे की वजह से छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। 12वीं कक्षा की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी। वैसे देश के बाकी हिस्सों में 12वीं कक्षा के सिर्फ 12 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी लेकिन दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में उन 12 मुख्य विषयों के अलावा 11 और मुख्य विषयों की परीक्षा होगी। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 1,2,10 और 15 जुलाई को होगी।

10वीं कक्षा के पेपर:
1. सोशल साइंस (विषय कोड 087) बुधवार 1 जुलाई को। 2. विज्ञान- थ्योरी (विषय कोड 086) व विज्ञान बिना प्रैक्टिकल (विषय कोड 090) की परीक्षा गुरुवार 2 जुलाई को होगी। 3. हिंदी कोर्स ए (विषय कोड 002) और हिंदी कोर्स बी (विषय कोड 085) की परीक्षा शुक्रवार 10 जुलाई को होगी। 4. इंग्लिश कम्यूनिकेटिव (विषय कोड 101) और इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड लिटरेचर (विषय कोड 184) की परीक्षा बुधवार 15 जुलाई को होगी।

12वीं कक्षा के पेपर (ऑल इंडिया):
यहां 1 से 15 जुलाई के बीच 12 पेपर होंगे। होम साइंस की परीक्षा बुधवार 1 जुलाई को, हिंदी (इलेक्टवि) और हिंदी (कोर) की परीक्षा गुरुवार 2 जुलाई, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (पुराना), इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (नया), कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया) और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी की परीक्षा गुरुवार 7 जुलाई को होगी। बिजनस स्टडीज की परीक्षा गुरुवार 9 जुलाई, बायॉ टेक्नॉलजी की परीक्षा 10 जुलाई, भूगोल की परीक्षा 11 जुलाई और समाजशास्त्र की परीक्षा सोमवार 13 जुलाई को होगी।

12वीं कक्षा के पेपर (उत्तर पूर्वी दिल्ली):
उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12वीं के छात्रों के लिए 11 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। भौतिकी की परीक्षा शुक्रवार 3 जुलाई, अकाउंटेंसी की परीक्षा शनिवार 4 जुलाई और रसायन विज्ञान की परीक्षा सोमवार 6 जुलाई को होगी। इंग्लिश इलेक्टिव-एन, इंग्लिश इलेक्टिव-सी और इंग्लिश कोर विषयों की परीक्षा बुधवार 8 जुलाई को होंगी।राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा 14 जुलाई गुरुवार को होगी। गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास और जीवविज्ञान की परीक्षाएं बुधवार 15 जुलाई को होंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *