सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का कार्यक्रम अब सोमवार तक
नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं का कार्यक्रम अब सोमवार तक घोषित होगा। परीक्षा कार्यक्रम के लिए आज की तारीख तय की गई थी लेकिन अंतिम समय में इसे टाल दिया गया।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के केवल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा कराएगा। दसवीं की परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही आयोजित की जाएगी। गत सप्ताह परीक्षाओं के लिए 1 से 15 जुलाई की अवधी नियत कर दी गई थी अब केवल विषय अनुसार तारीख घोषित होनी शेष है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब 18 मई तक होगी। इससे पहले निशंक ने आज सुबह ट्वीट कर छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम के लिए कहा था। उन्होंने ट्वीट में कहा, छात्र ध्यान दें! कक्षा 10 और 12 के लिए आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट शाम 5 बजे जारी करेगा।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने 18 मार्च को सरकार की सलाह पर 19 से 31 मार्च तक की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। कुल 29 विषयों की अब परीक्षा होगी। उसमें से 6 विषय की परीक्षा उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा सिर्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में होगी क्योंकि वहां दंगे की वजह से छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। 12वीं कक्षा की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी। वैसे देश के बाकी हिस्सों में 12वीं कक्षा के सिर्फ 12 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी लेकिन दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में उन 12 मुख्य विषयों के अलावा 11 और मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।
10वीं कक्षा के पेपर 1. हिंदी कोर्स ए 2. हिंदी कोर्स बी 3. इंग्लिश कम्यूनिकेशन 4. इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड लिटरेचर 5. साइंस 6. सोशल साइंस
12वीं कक्षा के पूरे देश के लिए पेपर 1. बिजनस स्टडीज 2. भूगोल 3. हिंदी (इलेक्टवि) 4. हिंदी (कोर) 5. होम साइंस 6. समाजशास्त्र 7. कंप्यूटर साइंस (पुराना) 8. कंप्यूटर साइंस (नया) 9. इन्फर्मेशन प्रैक्टिस (पुराना) 10. इन्फर्मेशन प्रैक्टिस (नया) 11. इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी 12. बायॉ टेक्नॉलजी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12वीं के छात्रों के लिए 1. इंग्लिश इलेक्टिव एन 2. इंग्लिश इलेक्टिव सी 3. इंग्लिश कोर 4. गणित 5. अर्थशास्त्र 6. जीवविज्ञान 7. राजनीतिक शास्त्र 8. इतिहास 9. भौतिकी 10. अकाउंटेंसी 11. रसायन विज्ञान