सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं 1-15 जुलाई के बीच होंगी

0

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच होंगी। हालांकि 10वीं की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए ही आयोजित की जाएंगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण स्थगित की गईं सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं अब केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही होंगी। इसके अलावा देश भर में कहीं भी बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को परीक्षाओं की तारीख घोषित करते हुए कहा कि लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि 1 से 15 जुलाई के बीच में निश्चित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 12वीं कक्षा के लिए बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयो टेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं होंगी। इसी तरह उत्तर-पूर्व दिल्ली के 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्शिल कम्यूनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों की परीक्षाएं होंगी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि सीबीएसई उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और पदोन्नति के लिए कक्षा 10 और 12 के 84 विषयों में से केवल 29 मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। बाकी विषय के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। सीबीएसई बोर्ड ने 18 मार्च को सरकार की सलाह पर 19 से 31 मार्च तक की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं के चलते बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *