पूर्व वित्‍तमंत्री चिदंबरम के घर फिर पहुंची सीबीआई, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

0

पी. चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।



नई‍ दिल्ली, 21 अगस्‍त (हि.स.)। पूर्व वित्‍तमंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने और सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद सीबीआई और ईडी दोनों जांच एजेंसियां गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश कर रही हैं। मंगलवार को उनके घर पर पहुंची टीम उन्‍हें गिरफ्तार नहीं कर सकी ले‍किन उनके घर के बाहर नोटिस चस्‍पा कर गई कि दो घंटे में हाजिर हों। वहीं, बुधवार सुबह एक बार फिर सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर पहुंच चुकी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में उनके जमानत पर सुनवाई आज 10.30 बजे होनी है।
चिदंबरम किस केस में हैं फंसे
पी. चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। इस केस में अभी तक चिदंबरम को कोर्ट से करीब दो दर्जन बार अंतरिम प्रोटेक्शन यानी गिरफ्तारी पर रोक की राहत मिल चुकी है।
दरअसल ये मामला 2007 का है, जब पी. चिदंबरम देश के वित्तमंत्री के पद पर थे। साल 2017 में सीबीआई ने इस मामले में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मिली स्वीकृति में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज की, जबकि ईडी ने साल 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। इस मामले में आईएनएक्स मीडिया की मालकिन और आरोपित इंद्राणी मुखर्जी को इस केस में अप्रूवर बनाया गया और इसी साल उनका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया। सीबीआई के अनुसार मुखर्जी ने गवाही दी कि उसने कार्ति चिदंबरम को 10 लाख रुपये दिए।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई और ईडी मंगलवार रात से ही पी. चिदंबरम की तलाश में हैं। अब देखना है कि चिदंबरम के मसले पर सुप्रीम कोर्ट क्‍या फैसला देता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *