अब आइकोर से बढ़ेगी तृणमूल की मुश्किलें, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया वीडियो

0

आइकोर चिटफंड को लेकर भी तृणमूल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस चिटफंड समूह की जांच कर रही सीबीआई ने तृणमूल के नेताओं और मंत्रियों को बुलाने की तैयारी कर ली है।



कोलकाता, 17 अगस्त (हि.स.)। अरबों रुपये के शारदा और रोजवैली चिटफंड के साथ नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल के कई बड़े नेता और मंत्री फंसे हुए हैं। कुछ लोग जेल की हवा खा चुके हैं तो कुछ को नियमित तौर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अब आइकोर चिटफंड को लेकर भी तृणमूल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस चिटफंड समूह की जांच कर रही सीबीआई ने तृणमूल के नेताओं और मंत्रियों को बुलाने की तैयारी कर ली है।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आइकोर चिटफंड कंपनी भी शारदा और रोजवैली की तरह ही बाजार नियामक संस्था सेबी के नियमों को दरकिनार कर भारी रिटर्न का भरोसा देकर लाखों लोगों से करोड़ों रुपये वसूला है और मूलधन भी लौटाने के बजाय सारे रुपये गबन कर चुके हैं। चिटफंड कंपनी के मालिक अनुकूल माइती और उसकी पत्नी कणिका माइती फिलहाल जेल में हैं।
इस चिटफंड कंपनी की बैठकों और कार्यक्रमों का कई सारा वीडियो सीबीआई के हाथ लगा है, जिसमें तृणमूल के कई बड़े नेता मंत्री, नगर निगम के बड़े अधिकारी नजर आ रहे हैं। विभिन्न बैठकों में चिटफंड कंपनी के एजेंट और अधिकारियों के साथ इन मंत्रियों का वीडियो है जिसमें लोगों को चिटफंड कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उसके बाद इस कंपनी से करोड़ों रुपये का लेनदेन विभिन्न नेताओं और मंत्रियों से हुआ है इसलिए इस वीडियो फुटेज के आधार पर अब नए सिरे से इस मामले में भी तृणमूल के नेताओं को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि उसके पहले वीडियो की सत्यता पर किसी तरह का कोई सवाल न उठे इसलिए फुटेज को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में भी इसी तरह से वीडियो फुटेज के सामने आने के बाद उसकी प्रमाणिकता को लेकर सवाल उठे थे। तब कोर्ट ने स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो की फॉरेंसिक जांच करने का निर्देश दिया था। आइकोर चिटफंड मामले में भी सीबीआई पहले से ही सावधानी बरतते हुए चिटफंड कंपनी की बैठकों से संबंधित वीडियो को फॉरेंसिक जांच करा रही है। इसकी रिपोर्ट आते ही तृणमूल नेताओं और उन सभी लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ की शुरुआत की जाएगी जो वीडियो फुटेज में नजर आ रहे हैं। सीबीआई चिटफंड कंपनी के मालिक अनुकूल माइती और उसकी पत्नी कणिका माइती से जेल में जाकर सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं। उन लोगों ने कई नए तथ्यों का खुलासा किया है। दोनों का बयान रिकॉर्ड किया गया है। यह चिटफंड भी शारदा और रोजवैली की तरह लाखों लोगों का करोड़ों रुपये गबन कर चुका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *