चुनाव आयोग को सौंपेगी सीबीआई सूची कोयला व गाय तस्करी मामलों के संलिप्तों की
कोलकाता, 15 फरवरी (हि.स.)। कोयला व गौ तस्करी मामले की जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अब इन मामलों में संलिप्त लोगों की सूची चुनाव आयोग को सौंपने की तैयारी कर रही है। इससे चुनाव के समय भी इन लोगों पर कार्रवाई आसान रहेगी।
सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे बहुत से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हैं, जो कोयला व मवेशी तस्करी कांड से जुड़े हुए हैं। वे वर्तमान में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं और सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के भी करीबी हैं। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें चुनावी दायित्व सौंपे जाने पर निष्पक्ष व स्वतंत्र तरीके से मतदान होने पर संदेह है इसलिए चुनाव आयोग को सतर्क करने के लिए उनके नामों की सूची सौंपी जाएगी।
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक कोयला व मवेशी तस्करी कांड में अब तक 19 आइपीएस अफसरों समेत 160 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नाम सामने आ चुके हैं। सीबीआइ तीन आइपीएस समेत 12 पुलिस अधिकारियों को तलब कर चुकी है। अब तक एक आइपीएस समेत तीन पुलिस इंस्पेक्टर ही पेश हुए हैं। सीबीआइ का कहना है कि इन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के माध्यम से प्रभावशाली लोगों तक कोयला व गाय तस्करी की ब्लैक मनी पहुंचाई जाती है। कांड के मुख्य आरोपित इनामुल हक, अनूप मांझी व विनय मिश्रा अब तक उन प्रभावशाली लोगों को लाखों रुपये पहुंचा चुके हैं। कोयला व मवेशी की तस्करी वाले इलाकों में इन प्रभावशाली लोगों के इशारे पर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाती थी ताकि इस धंधे को आसानी से अंजाम दिया जा सके।
ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां ना मिले और चुनाव प्रभावित ना हो इसलिए केंद्रीय एजेंसी ने आयोग को सतर्क करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा चुनाव के समय से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआई की राह में कोई रोड़ा ना रहे इसलिए भी सूची सौंपी जा रही है।