पी चिदंबरम को रिमांड पर भेजे जाने के खिलाफ याचिका पर सीजेआई करेंगे फैसला

0

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उनकी दो याचिकाओं पर आज सुनवाई नहीं होगी। पिछले 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी वाले मामले में आज तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।



नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। पी चिदंबरम को रिमांड पर भेजे जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका आज सुनवाई के लिए लिस्ट नहीं होने पर चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भानुमति की बेंच के सामने मेंशन किया। तब जस्टिस भानुमति ने कहा कि चीफ जस्टिस के आदेश से याचिका लिस्ट होगी।
इसका मतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उनकी दो याचिकाओं पर आज सुनवाई नहीं होगी। पिछले 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी वाले मामले में आज तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। आज ही सुप्रीम कोर्ट ईडी और सीबीआई से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
आज ही सीबीआई चिदंबरम को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगा। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को आज तक की सीबीआई हिरासत में भेजा था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *