हैदराबाद (तेलंगाना), 31 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पूर्व सांसद और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) नेता रायपाटि सांबशिवराव के हैदराबाद, गुंटूर, विजयवाड़ा और बैंगलोर के आवास और कार्यालयों पर मंगलवार की सुबह एक साथ छापेमारी की।
टीडीपी नेता सांबशिवराव राव की ट्रांसटॉय कंपनी आंध्र प्रदेश की पोलावरम परियोजना की ठेकेदार है। यह ठेका तेलुगु देशम पार्टी के शासन में कड़ेे विरोध के बावजूद इस कंपनी को दिया गया था। कुछ महीनोंं के बाद ट्रांसटॉय कंपनी ने स्वयं इस ठेके को रद्द करने की मांग की थी।
सीबीआई का आरोप है कि राव की ट्रांसट्रॉय कंपनी ने 300 करोड़ रुपये से अधिक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था और फिर जब चुकाने की बारी आई तो कंपनी लोन की वापसी से बचने के उपाय खोजने लगी। अधिकारियों ने ट्रांसट्राय कंपनी पर केस दर्ज किया था। इसी क्रम में मंगलवार को उनके ठिकानों पर छापे मारे गये। ट्रांसटॉय कंपनी के महानिदेशक श्रीधर चेकुरी के आवास पर भी छापे की खबर है। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई जारी थी।
उल्लेखनीय है कि रायपाटि सांबशिवराव गुंटूर जिले के नरसरायपेट लोकसभा चुनाव क्षेत्र से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की शिकायत के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।