नोएडा के पूर्व आयकर आयुक्त संजय कुमार सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी
नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शनिवार को पूर्व आयकर आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव और कुछ अन्य लोगो के 13 स्थानों पर छापे मारकर करोडों की ज्वेलरी , नकदी व अन्य कीमती सामन जब्त धोखाधड़ी ,अनुचित लाभ उठाने आदि का मामला दर्ज किया है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार संजय कुमार श्रीवास्तव पर आरोप है कि जब यह अपने पद पर कार्यरत थे तब इन्होने नोएडा में दिसंबर 2018 में करीब 104 केसों में आर्डर पूर्व तिथि में पास किया था। कुल 104 मामले में से 13 ऐसे मामले भी थे, जो उनके कार्य छेत्र के अंतर्गत नहीं आता था ।इन्होंने अपने आरएसए टोकन का प्रयोग करते हुए ये फर्जीवाड़ा किया था।.सात जून 2019 को ये आर्डर डिस्पैच किया गया जबकि 14 जून को ये डिस्पैच किया गया था। इस 13 मामले में भी संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किए गए फर्जीवाड़े में कई लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप है।
सीबीआई की टीम ने आज हुई छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूतों को बरामद किया है।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक आरोपित संजय श्रीवास्तव के आवास सहित अन्य लोकेशन से करीब दो करोड़ 47 लाख की ज्वेलरी, 16 लाख 44 हजार नकदी, 10 लाख रुपये से ज्यादा की महंगी घड़ी, उसके और उनके परिजनों के नाम पर 1.43 करोड़ के बैंक एकाउंट , कई बैंक लॉकर मिले है।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक संजय श्रीवास्तव ने अपने घर में खाता बही के काम के लिए प्राइवेट व्यक्ति अमर दास है।.सीबीआई ने इसके यहां भी छापेमारी की है ।.संजय श्रीवास्तव की पत्नी दिल्ली के सीए अनिल प्रह्लाद कुमार , सीए केपी गर्ग के यहां भी छापेमारी चल रही है ।
सीबीआई की दिल्ली में चार , गाजियाबाद में पांच , नोएडा में एक और मुरादनगर के दो स्थानों पर छापेमारी चल रही है।इसके अलावा दिल्ली के वसंत कुंज और पंडारा मार्ग स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है।