महाराष्ट्रः पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर सीबीआई के छापे

0

मुंबई/नागपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध वसूली के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री एवं एनसीपी के नेता अनिल देशमुख के ठिकानों पर छापेमारी की। देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित दोनों आवास पर सुबह 8 बजे एकसाथ छापेमारी शुरू की गई। बहरहाल पूर्व मंत्री अपने परिवार के साथ लापता बताए जा रहे हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अनिल देशमुख को पांच समन भेज चुका है, लेकिन देशमुख ईडी के सामने पेश नहीं हुए। वहीं टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग भी देशमुख के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है। वही 100 करोड रुपये की अवैध वसूली मामले में सीबीआई अनिल देशमुख की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसी के तहत सोमवार को देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। छह सदस्यीय सीबीआई टीम देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर पहुंची। इस टीम में 5 पुरुष तथा एक महिला कर्मी थे, लेकिन इस कारवाई के दौरान मुंबई और नागपुर दोनो जगहों पर देशमुख परिवार का कोई सदस्य सीबीआई के हाथ नहीं लगा।

बीते दो महीने से राज्य के पूर्व गृहमंत्री देशमुख भूमिगत हैं। वही कुछ दिनों से उनके पारिवारिक सदस्य भी लापता बताए जा रहे हैं। इससे पहले आयकर विभाग द्वारा 17 सितंबर को देशमुख के नागपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता में 30 परिसरों पर छापे मारे गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई लॉकरों का भी पता चला था, उनको सीज कर दिया गया है। बहरहाल सोमवार को हुई सीबीआई कारवाई को लेकर देशमुख के नागपुर स्थित कार्यालय ने कुछ भी बताने से इनकार किया। वहीं सीबीआई के अधिकारियों ने भी इस छापेमारी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *