पश्चिम बंगाल सहित 4 राज्यों के 45 स्थानों पर सीबीआई का छापा

0

कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने कसी कमर, 30 जगहों पर छापे



नई दिल्ली, 28 नवम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल सहित देश के चार राज्यों में कोयला माफिया के 45 ठिकानों पर आज छापेमारी कर रही है। यह मामला अवैध व्यापार, कोयले चोरी और तस्करी से जुड़ा है।

सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के अनुसार शनिवार को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में कुल 45 स्थानों पर सीबीआई का छापा जारी है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रेलवे, सीआईएसएफ और कई अधिकारियों व लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें कई कोयला तस्कर भी शामिल हैं। मुख्य रूप से छापेमारी पश्चिम बंगाल में की गई है। वहां के रानीगंज, दुर्गापुर, कोलकाता, दक्षिण 24 परगना में 30 जगहों पर सीबीआई की 22 टीमें छापा मार रही हैं।

उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद से उत्तर बंगाल तक कोयला तस्करी में शामिल अनूप माझी उर्फ ​​लाला मुख्य आरोपित है। पशु तस्करी के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए इनामुल भी इस गतिविधि में शामिल था। हालांकि उसे सीबीआई की विशेष अदालत से जमानत मिल चुकी है। इनामुल के लोग यह सुनिश्चित करते थे कि कोयले की आसानी से तस्करी हो। इस बीच, कुछ दिनों पहले कोलकाता पुलिस ने सीए फर्म के मालिक गोविंद अग्रवाल को गिरफ्तार किया। जांच के अनुसार, गोविंद अग्रवाल ने लाला और इनामुल के काले धन को सफेद किया। सीबीआई को उससे संबंधित कुछ दस्तावेज भी मिले हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *