कठुआ, 29 अगस्त (हिं.स.)। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिीगेशन की टीम ने कठुआ पुलिस थाना में तैनात एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह सारी कार्रवाई थाना के परिसर में ही की गई। सीबीआई को खबर लगी थी कि एएसआई भुरी सिंह पशु तस्करी के एक मामले में आरोपितों से पैसों की मांग कर रहा था।
इससे पहले भी यह एएसआई अपनी जेब गर्म कर चुका है लेकिन इस बार खुद पशु तस्करों के ट्रैप में फंस गया। पशु तस्करी के एक मामले में पैसों की मांग करने से तंग तस्करों से इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। टीम ने जाल बिछाने के बाद कठुआ पुलिस थाना परिसर से ही एएसआई को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सूत्रों की मानें तो पशु तस्करों से की जा रही इस डील में कई अन्य अधिकारी भी शामिल हैं जिससे उन पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई टीम समेत डीएसपी मुख्यालय शम्मी कुमार और थाना प्रभारी ओपी चिब भी थाना के भीतर मौजूद थे।