पूर्व आईएएस के ठिकानों पर करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेज मिले,सीबीआई ने मारा छापा

0

लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को पूर्व  आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया है।
सूत्रों की माने तो अब तक की छापेमारी में सीबीआई को नई दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर के बैंको में छह लाॅकर्स की जानकारी हुई है। इस दौरान लखनऊ वाले आवास पर हुई कार्रवाई में सीबीआई को करोड़ों के जेवर, पुरानी करंसी के एक लाख रुपये लाॅकर में पाये गये हैं। प्रारंभिक तहकीकात में रिश्तेदारों के नाम पर ली गयी 44 संपत्तियों के दस्तावेज और 36 खातों के बारे में जानकारी हुई है। इन संपत्तियों की कीमत करीब सौ करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। हालांकि इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।
सपा सरकर के चहेते रहे है पूर्व आईएएस सत्येन्द्र
पूर्व आईएएस सत्येन्द्र सिंह पूर्व की सपा सरकार में सबसे चहेते रहे हैं। उन पर वर्ष 2012 से 2014 के बीच कौशाम्बी के जिलाधिकारी रहते हुए घोटाले का आरोप लगा है। वह लखनऊ के पूर्व जिलाधिकारी व एलडीए वीसी रह चुके हैं। आखिरी पोस्टिंग उनकी बतौर सचिव एकीकरण की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *