कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। अरबों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाला मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जाने वाले चित्रकार शुभ प्रसन्ना को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने नोटिस भेजा है। उन्हें इसी महीने की चार-पांच जुलाई को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चित्रकारी करती हैं और उनके बनाए चित्र को चिटफंड समूह द्वारा करीब दो करोड़ रुपये में खरीदा गया था। जिस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री की पेंटिंग को खरीदा गया था उसका आयोजन और मध्यस्थता शुभ प्रसन्ना ने ही किया था। उनसे सीबीआई की टीम पहले भी पूछताछ कर चुकी है। अब एक बार फिर उन्हें गवाह के तौर पर हाजिर होने को कहा गया है। पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।
गौर करने वाली बात यह है कि चिटफंड कंपनियों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग खरीदने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) भी धन शोधन की जांच कर रहा है। इस सिलसिले में तृणमूल मुख्यालय और सत्तारूढ़ पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को भी नोटिस भेजा जा चुका है। इन लोगों से भी पूछताछ हुई है और मुख्यमंत्री की पेंटिंग्स खरीदने के लिए मिले रुपये को कहां-कहां और किस तरह से खर्च किया गया है, के बारे में सीबीआई और ईडी ने संयुक्त रूप से पूछताछ भी की है। अब एक बार फिर सीएम के बेहद करीबी माने जाने वाले शुभ प्रसन्ना को नोटिस भेजे जाने के बाद स्पष्ट हो गया है कि जांच की आंच सत्ता सुप्रीमो तक पहुंचने वाली है।