सीबीआई ने लिखी एफआईयू को चिट्ठी ममता की बहू के अकाउंट डिटेल के लिए
कोलकाता, 25 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल व झारखंड के कोयलांचल क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके से कोयले के खनन और तस्करी के मामले में संलिप्तता के आरोप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजीरा बनर्जी को घेरने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है।
डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री के सांसद भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजीरा से गत मंगलवार को पूछताछ करने के बाद अब सीबीआई ने उनके बैंक खाते में हुए लेनदेन का ब्यौरा निकालना शुरू किया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सीबीआई की ओर से फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू) को चिट्ठी लिखी गई है जिसमें रुजीरा नरूला बनर्जी के बैंक खाते में हुई लेनदेन की सारी जानकारी मांगी गई है।
आरोप है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी की ब्लैकमनी को रुजीरा के बैंकॉक और लंदन स्थित खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। सीबीआई पूछताछ के दौरान रुजीरा ने दावा किया था कि किसी भी दूसरे देश में उनका कोई खाता नहीं है। विशेषज्ञों ने बताया है कि किसी भी प्रवासी भारतीय अथवा भारतीय नागरिक का विदेश में कोई खाता होता है तो उसमें होने वाली लेनदेन और खाते की पूरी जानकारी फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के पास होती है। अगर एफआइयू इस बात की पुष्टि करता है कि रुजीरा बनर्जी के विदेश में खाते हैं तब सीबीआई के पास उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आधार होंगे। झूठ बोलकर तथ्यों को छिपाने और जांच को गुमराह करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी का अधिकार सीबीआई के पास है।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि अगले सप्ताह तक इस बारे में पूरी जानकारी देने का अनुरोध एफआइयू से किया गया है। अगर जांच एजेंसी के अनुरोध पर एफआइयू तय समय पर जानकारी देता है तो उस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली होगी और ऐसे समय में रुजीरा के खिलाफ किसी भी तरह के साक्ष्य सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनेगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने रुजीरा के खाते में हुए लेनदेन की एक कॉपी मीडिया में जारी की थी जिसमें उनके खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। शुभेंदु ने दावा किया था कि ये रुपये अनूप मांझी के हैं।