सीबीआई ने 787 करोड़ के बैंक घोटाले में रतुल और दीपक पुरी के ठिकानों पर की छानबीन

0

मोजर बेयर सोलर लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी के दिल्ली और नोएडा के ठिकानों पर सीबीआई ने मारे छापे



नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर सोलर लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी के दिल्ली और नोएडा के ठिकानों पर अहम कागजातों की तलाश में छापे मारे। सीबीआई ने पुरी और उनके पिता के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शिकायत पर 787.25 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इससे रतुल पुरी, दीपक पुरी और एबीएसएल लिमिटेड की मुश्किलें और बढ़ने लगी हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 20 अगस्त, 2019 को मोजर बेयर के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दायर 354 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीबीआई ने पुरी के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था। इन मामलों में सीबीआई ने रतुल पुरी, उनकी कंपनी, उनके पिता व प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, निदेशकों नीता पुरी (रतुल की मां और कमलनाथ की बहन), संजय जैन और विनीत शर्मा को भी आरोपित बनाया है। अगस्ता वेस्ट लैंड मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपित रतुल पुरी को जमानत मिल चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *