एनटीपीसी में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच शुरु, डीएसपी ने जब्त किए दस्तावेज
रायबरेली, 04अगस्त (हि. स.)। एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित अस्पताल में व्यापक स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को सीबीआई के उपाधीक्षक परियोजना पहुंचे और अस्पताल सहित कई कार्यालयों के आवश्यक दस्तावेजों को खंगाला। हालांकि इस संबंध में एनटीपीसी के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। बावजूद इसके इस बात की पुष्टि हुई है कि अस्पताल में नियुक्ति और ख़रीद को लेकर सीबीआई की जांच शुरू हुई है।
दरअसल, एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में पिछले कई वर्षों से अनियमितता की शिकायतें आ रही थी। 2020 में कई संविदा कर्मियों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो स्थानीय विजिलेंस ने जांच शुरू की, जिसमें कई चौकाने वाले तथ्य आये। जांच में यह बात सामने आई कि न केवल नियुक्ति बल्कि यूनिफॉर्म, चादर व अन्य सामान खरीदने में भी अनियमितता बरती गई और कर्मचारियों से उनके देय भुगतान के लिए भी वसूली हुई। विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन सीएमओ डॉ एनएम सिंह को निलंबित करते हुए रामगुंदम परियोजना से सम्बद्ध कर दिया गया था। अब एनटीपीसी के अनुरोध पर इस जांच को सीबीआई ने अपने हाथ में लिया है। मंगलवार को सीबीआई के डीएसपी केपी शर्मा एनटीपीसी अस्पताल पहुंचे और कई दस्तावेजों की पड़ताल करते हुए अपने कब्ज़े में लिया।
उन्होंने कर्मचारियों से भी लम्बी पूछताछ की और वरिष्ठ अधिकारियों से भी जानकारी हासिल की।हालांकि अधिकारियों ने इन सब जानकारियों से साफ़ इंकार करते रहे, लेकिन सीबीआई अधिकारी के परियोजना आने की बात की पुष्टि की है।