सीबीआई ने की कई घंटे पूछताछ महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देशमुख से

0

मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई ने बुधवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में कई घंटे तक पूछताछ की। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस के गिरफ्तार एएसआइ सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य देने का आरोप लगाया है।
सीबीआई देशमुख से पूछताछ पूरी करने के बाद फैसला करेगी कि देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और औपचारिक जांच की जरूरत है या नहीं। मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्राथमिक जांच के लिए दिल्ली से मुंबई आई सीबीआई की विशेष टीम ने अब तक परमबीर सिंह, एडवोकेट पाटिल, सचिन वाझे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, पश्चिम उपगनगर के बार मालिक महेश शेट्टी और इस मामले से संबंधित अन्य कुछ लोगों के बयान दर्ज किये हैं। अनिल देशमुख के सहयोगी संजीव परांदे और कुंदन शिंदे से भी पूछताछ में सीबीआई को इस संबंध में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसके बाद ही देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाने का निर्णय लिया गया था। बहरहाल देशमुख पर मामला दर्ज करने को लेकर अभी तक सीबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *