आरा, 08 अगस्त (हि.स.)। रणवीर सेना सुप्रीमो रहे ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में सात साल से जांच कर रही सीबीआई टीम एकबार फिर सक्रिय हो गयी है।
जानकारी मिली है कि सीबीआई की टीम ने आरा एसपी से मुलाकात कर मुखिया हत्याकांड से जुड़े चार टॉप अपराधियों की सूची मांगी। सीबीआई टीम ने पुलिस से अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने को कहा है। अनुसंधान प्रभावित होने की बात कहते हुए सीबीआई ने अपराधियोंं की सूची सार्वजनिक नहींं की है। अधिकारियों ने इतना ही बताया कि सभी लोग नवादा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि 01 जुलाई 2012 को नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित आवास के समीप सुबह चार बजे रणवीर सेना के सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड की पूरे राज्य में तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी और मामले की सीबीआई जांच के लिए सरकार ने अनुशंसा कर दी थी। घटना के सात साल बाद तक सीबीआई किसी ठोस नतीजे पर नहींं पहुंची है और इसी मामले में जांच को आगे बढ़ाने को लेकर एकबार फिर सीबीआई ने आरा में दस्तक दी है।